Skip to content

Poems For All Things

There is a poem for all things!

Menu
  • TECHNOLOGY
  • EDUCATION
  • BUSINESS
  • FINANCE
  • ENTERTAINMENT
  • MORE
    • Health
    • LIFE STYLE
    • TRAVEL
    • HOME IMPROVEMENT
    • DIGITAL MARKETING
  • Contact Us
  • About Us
Menu

Best Of Shayari In Hindi : Check out the latest and greatest Shayari.

Posted on September 5, 2023September 5, 2023 by ANDREW

Best Of Shayari In Hindi

हेलो फ्रेंड्स!आज हम आपके नहीं है हिंदी की बेस्ट शायरी लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर अवश्य ही आपका मूड और दिन दोनों बन जाएंगे। शायरी एक ऐसा रास्ता है जहां आप बहुत ही खूबसूरत अंदाज में अपने दिल की बात अपने प्यार,अपने दोस्त और अपने माता-पिता को बहुत ही कम शब्दों में बहुत ही खूबसूरती के साथ एक्सप्रेस कर सकते हैं। यदि आप भी अपने दिल की बात बहुत ही खूबसूरती के साथ किसी के आगे पेश करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

 

ALSO READ SHAYARI OF MIRZA GHALIB

 

Table of Contents

Toggle
  • 1-Best Of Shayari In Hindi : रिश्ता 
  • 2- दिल की खूबसूरती
  • 3-Best Of Shayari In Hindi : आंखों का काजल
  • 4- नींद 
  • 5-Best Of Shayari In Hindi : फिक्र
  • 6- सफर
  • 7-Best Of Shayari In Hindi : मदहोश आंखे
  • 8- जीना सिखाते हैं
  • 9-Best Of Shayari In Hindi : दीदार
  • 10- अधूरी ख्वाहिश
  • 11-Best Of Shayari In Hindi : कामयाबी
  • 12- सही समय
  • 13-Best Of Shayari In Hindi :  हुनर 
  • 14- सपने
  • 15-Best Of Shayari In Hindi : मंजिल

1-Best Of Shayari In Hindi : रिश्ता 

Best Of Shayari In Hindi

दिल में है तुम्हारा मुकाम 

वो किसी ओर को दिया ही नही

जो रिश्ता तुमसे बन गया

वो फिर किसी ओर से बनेगा नही।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब हम अपने दिल में एक बार किसी को ज्यादा दे देते हैं तो उसके बाद कोई दूसरा शख्स उस इंसान की जगह नहीं ले सकता क्योंकि एक इंसान से एक ऐसा रिश्ता बन जाता है जो किसी और से नहीं बन सकता।

2- दिल की खूबसूरती

मोहब्बत है तुमसे 

इसलिए खूबसूरत लगती हो

खूबसूरत हो इसलिए

मोहब्बत नही है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि आज भी इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो किसी का चेहरा देखकर मोहब्बत नहीं करते क्योंकि मोहब्बत कभी भी किसी की खूबसूरती से नहीं बल्कि दिल की खूबसूरती से की जाती है।

3-Best Of Shayari In Hindi : आंखों का काजल

कुछ और नही करना तुम्हे

मुझे दीवाना बनाने के लिए 

तेरी आंखों का काजल ही काफी है

मेरी धड़कनों को बड़ाने के लिए।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब हम किसी के साथ एक रिश्ते में बन जाते हैं तो इंसान की आंखों में एक ऐसी कशिश होती है कि जो हमें अपना दीवाना बना देती है। वो कहते हैं ना कि किसी के बारे में अगर कुछ सच जानना हो तो सबसे पहले उसकी आंखों में दिख जाता है।

4- नींद 

मेरी पलकों का अब नींद से 

कोई ताल्लुक नहीं 

मेरा कौन है यह सोचने में 

रात गुजार जाती है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब कोई इंसान किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करता है और वह शख्स छोड़कर चला जाता है तो सबसे पहले पलकों से नींद ओझल हो जाती है और पूरी रात ही सोचने में गुजर जाती है कि हमारा अपना कौन है और कौन नहीं।

5-Best Of Shayari In Hindi : फिक्र

Best Of Shayari In Hindi

फिक्र तेरी है मुझे 

इसने कोई शक नही

तुम्हे कोई और देखे 

किसी को यह हक़ नहीं।

व्याख्या

शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब कोई किसी इंसान की दिल से परवाह करता है तो उसकी फिक्र हद से ज्यादा करने लगता है और उस इंसान के लिए कई बार पसेसिव भी हो जाता है।

6- सफर

रुक गया यह सफर 

ना जानें क्यों तुम पर

वरना पहले भी हुई है

मुलाकात कई लोगो से।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमारी जिंदगी में कई लोग आते जाते रहते हैं लेकिन जब हमें किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत हो जाती है तो उस शख्स पर हमारा सफर रुक जाता है चाहे वह हमारी जिंदगी में रुके या ना रुके।

7-Best Of Shayari In Hindi : मदहोश आंखे

ना जाने क्या कशिश है

उनकी मदहोश आंखों में

नज़र अंदाज जितना करो

नज़र उन्ही पे ही पढ़ती है।

व्याख्या

इस शायरी में शायरी द्वारा यह बताया जा रहा है कि कई बार कुछ लोगों की आंखों में एक ऐसी अजीब सी कशिश होती है कि उन्हें जितना अंदाज करना चाहो उतना ही उनकी आंखों में डूब जाने का मन करता है।

8- जीना सिखाते हैं

मरने वालो को जीना सिखाते हों

जीने लगे हम तो जान निकाल लेते हो

आसमानों के ख्वाब दिखाते हो 

और पैरो से जमीन छीन लेते हो।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जो हमें जीना सिखाते हैं और जब हम जीना सीख जाते हैं तो खुद ही हमारी जान ले लेते हैं।

9-Best Of Shayari In Hindi : दीदार

हमारी तड़प तो कुछ भी नही है हुज़ूर

सुना है कि आपके दीदार के लिए

तो आइना भी तरसता है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जिन लोगों को हम सच में प्यार करते हैं उनको देखने की तड़प हमारे दिल में दिन-ब-दिन बढ़ती जाती है।

10- अधूरी ख्वाहिश

Best Of Shayari In Hindi

कुछ ख्वाहिशों का 

अधूरा रहना ही ठीक है

जिंदगी जीने की

चाहत तो बनी रहती है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि हमारी जिंदगी में कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही हमारे लिए ठीक रहता है क्योंकि कुछ अधूरी ख्वाहिश है जिंदगी जीने का मजा भी देती है और जीने की चाहत भी बनी रहती हैं।

11-Best Of Shayari In Hindi : कामयाबी

कामयाबी आपको तभी मिलती है

जब कामयाबी आपको सांसों की तरह 

ज़रूरी लगने लगे।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोगों में अपने सपनों को पूरा करने का जुनून और जज्बा सांसों की तरह जरूरी लगने लगता है और ऐसे लोग ही अपनी जिंदगी में तरक्की और कामयाबी हासिल करते हैं।

12- सही समय

जब दुनिया कहती है कि 

अब कुछ नही हो सकता

वही सही समय होता है

कुछ कर दिखाने का।

व्याख्या

इस शायरी में शायरी द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिंदगी के हर कदम पर यह दुनिया वाले आपका हौसला तोड़ने के लिए कदम कदम पर बैठे हैं लेकिन जब लोग कहते हैं कि अब कुछ नहीं हो सकता वही सही समय होता है आपको उनको दिखाने का की आप भी कुछ कर सकते हैं।

13-Best Of Shayari In Hindi :  हुनर 

रात के अंधेरे में चमकने का हुनर सीख लो 

सुबह की रोशनी में तो हर कोई चमकता है।

व्याख्या

शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि सुबह की रोशनी में तो हर कोई चमकता है लेकिन अपने अंदर वह जुनून और जज्बा पैदा करो कि आपको रात के अंधेरे में चमकने से कोई नहीं रोक पाए।

14- सपने

सपना एक देखोगे मुश्किल हजार आएगी

लेकिन वह मंजर बड़ा ही खूबसूरत होगा 

जब कामयाबी शोर मचाएगी।

व्याख्या

इस शाय

15-Best Of Shayari In Hindi : मंजिल

Best Of Shayari In Hindi

री में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमारी जिंदगी का एक सपना पूरा करने में हमें हजार मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इन मुश्किलों का सामना करने के बाद जब कामयाबी शोर मचाती है तो वह मंजर देखने लायक होता है लोगों के लिए भी और हमारे लिए भी।

मंजिले बड़ी जिद्दी होती हैं 

और यह उन्हीं को मिलती हैं 

जो इसे पाने की जिद कर लेते हैं।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि मंजिल पाना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि यह बहुत जिद्दी होती है और इसे पाने का ख्वाब केवल उन्हीं लोगों का पूरा होता है जो इसे पाने की जिद और जुनून कर बैठते हैं।

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा आगे भी हम आपके लिए इसी तरह की बेस्ट शायरी लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखे।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Parents’ Guide: Help Kids Choose Careers Smart and Degrees
  • Christmas Hampers Creating Memorable Moments for Family and Friends
  • Grada3 Helping Students Build Confidence Through Structured Learning
  • Pgslot, the real deal when it comes to online slots, is the best direct website, no agents, safe, and trustworthy.
  • Emerging Trends in Age Verification Systems for Enhanced Safety in Online and Offline Environments
©2025 Poems For All Things | Design: Newspaperly WordPress Theme